Palanhar Yojana अनाथ बच्चों को मिल रही 2,500 रुपये की सहायता

राजस्थान सरकार ने राज्य में अनाथ बच्चों को भोजन, कपड़े और शिक्षा जैसी मुफ्त आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए Palanhar Yojana शुरू की है पालनहार योजना के अन्तर्गत राज्य के अनाथ बालकों अथवा जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं, बल्कि समाज में बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्तेदार/परिचित के परिवार में की जाएगी। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एवं संरक्षण वाले विभिन्न श्रेणियों के बालक/बालिकाओं के लिए है।

इस लेख में हम Rajasthan Palanhar Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। यदि आप इन लाभों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड को समझने के लिए हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आप को बार बार कार्यालय के चक्कर या फिर किसी अधिकारी को बार बार पूछना न पड़े

Palanhar Yojana मुख्य रूप से अनाथ आश्रित और गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जितने भी अनाथ आश्रित और गरीब बच्चे हैं उन सभी को अच्छी शिक्षा और अच्छा भोजन मिल सके

Palanhar Yojana and Beneficiaries Information

  • अनाथ श्रेणी:
  • आयु वर्ग (0 से 6 वर्ष) के लिए: रु. 1500/- प्रति माह।
  • आयु वर्ग (6 से 18 वर्ष) के लिए: रु. 2500/- प्रति माह।
  • अन्य श्रेणी:
  • आयु वर्ग (0 से 6 वर्ष) के लिए: रु. 500/- प्रति माह।
  • आयु वर्ग (6 से 18 वर्ष) के लिए: रु. 1000/- प्रति माह।
  • पुस्तकें/स्टेशनरी/पोशाक/स्वेटर/जूते आदि के लिए: रु. 2000/- प्रति वर्ष।
Palanhar Yojana Portal link –Palanhar Yojana Portal
Palanhar Yojana Formपालनहार योजना फॉर्म डाउनलोड
palanhar yojana, palanhar yojana form, palanhar yojana online apply, पालनहार योजना,
Palanhar Yojana अनाथ बच्चों को मिल रही 2,500 रुपये की सहायता 2

Palanhar Yojana योजना का उद्देश्‍य

अनाथ बच्‍चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्‍यवस्‍था संस्‍थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है

पालनहार योजना के लिए पात्रता मापदंड 

  • इस योजना के लिए केवल राजस्थान के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आय प्रति वर्ष ₹120,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • देखभाल करने वाले को यह सुनिश्चित करना होगा कि 2 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे आंगनवाड़ी में जाएँ।
  • एक बार जब बच्चे 6 वर्ष के हो जाएं, तो उन्हें स्कूल में नामांकित किया जाना चाहिए।

पालनहार योजना का जितने भी बच्चे लाभ लेना चाहते हैं वह सभी पात्रता को ध्यान में रखते हुए इस योजना का लाभ ले सकते हैं,

पालनहार योजना 2024 में बच्चे के लिए पात्रता मापदंड

  • वे बच्चे जिनके माता-पिता मर चुके हैं
  • तलाकशुदा माता-पिता के बच्चे।
  • पुनर्विवाहित या विधवा माता-पिता के बच्चे।
  • बच्चे राजस्थान के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • वे बच्चे जिनके माता-पिता एड्स या विकलांगता से पीड़ित हैं।
  • वे बच्चे जिनके माता-पिता आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं।
  • वे बच्चे जिनके माता-पिता एड्स या कुष्‍ठ रोग से पीड़ित हैं।
  • वे बच्चे जिनके माता पिता विकलांग हो

Palanhar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • अनाथ बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता के तलाक या पुनर्विवाह से संबंधित प्रमाण पत्र।
  • आजीवन कारावास की सजा पाने वाले माता-पिता के लिए प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता को एड्स है तो राजस्थान एड्स नियंत्रण सोसायटी से प्रमाण पत्र।
  • विकलांग माता-पिता के बच्चों के लिए चिकित्सा विभाग से विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के लिए चिकित्सा विभाग से प्रमाण पत्र।
  • मूल पते का प्रमाण
  • पालनहार द्वारा अनाथ बच्चों के पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र
  • विधालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे विधालय में न होने की स्थिति में आगनबाडी केंद्र में पंजीक्रत होने का प्रमाण पत्र
  • नाते जाने वाली माता की सन्तान के प्रकरणों में माता को नाते गये एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र (सम्बंधित ग्राम पंचायत या ग्राम सभा/नगर पालिका/नगर परिषद/नगर निगम द्वारा जारी किया गया हों
  • बैंक खाते की पास बुक की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जन आधार कार्ड की प्रति
  • पालनहार के आधार की प्रति
  • पालनहार के बैंक पास बुक की प्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र

पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म ईमित्र  से भरने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पालनहार का जन आधार कार्ड
  • पालनहार का आय प्रमाण पत्र ( पालनहार बी.पी.एल / उन्तोदय / आस्था वार्ड धारक अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वालो का आय प्रमाण-पत्र नहीं देना है, लेकिन इसकी सूचना जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड मैं अंकित करनी हैं 
  • मूल-निवास / राशन कार्ड / मतदाता प्रमाण पत्र  में से कोई एक 
  • पालनहार के  बी.पी.एल. / पालनहार बी.पी.एल / उन्तोदय / आस्था वार्ड धारक अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त एव पी ड़ि एस का लाभ लेने वाले का मूल-निवास / राशन कार्ड / वोटर आईडी  लगाने की जरूरत नहीं हैं 
  • बच्चे का आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकारण / विधालय का अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र (इसमें आय परिशिष्ट-ब सल्गन करे  बच्चे का शालादर्पण प्राइवेट स्कूल पोर्टल वह पर स्कूल से पंजीकरण हो रखा है वह आधार कार्ड  नजर भी इस पोर्टल पर अपडेट हो आपको परिशिष्ट-ब सलगन करने की जरूरत नहीं हैं
  • अनाथ बच्चों के लिए पालन-पोषण प्रमाण पत्र परिशिष्ट-अ सल्गन करे 
  • (पालन पोषण प्रमाण पत्र माता-पिता की मुत्यु, न्याय प्रकिया दुवारा मुत्यु दण्ड / आजीवन कारावास से दण्डित हो, या माता पूर्णविवाह कर बच्चो का त्याग कर दिया है व पालनहार पालन-पोषण प्रमाण-पत्र सल्गन करे 
  • अनाथ बच्चो के लिए माता-पिता का मुत्यु प्रमाण-पत्र
  • दण्डादेश की प्रति मुत्यु दण्ड / आजीवन कारावास जाने वाले माता-पिता के बच्चो के लिए 

यह भी पढ़े – CM Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में Solid A2Z जानकारी

राजस्थान पालनहार योजना 2024 में कितनी राशि मिलती हैं

  • बच्चे का जन्म होने से लेकर 5 साल तक सरकार हर महीने ₹500 देती है।
  • बच्चे को 5 वर्ष होने के बाद, राशि बढ़कर ₹1500 प्रति माह हो जाती है जब तक कि बच्चा 18 वर्ष का न हो जाए।
  • तथा हर साल बच्चे की जरूरतों जैसे जूते, कपड़े और अन्य जरूरी चीजों के लिए ₹2000 अलग से दिए जाते हैं।

Palanhar Yojana Apply online form process

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है इसके पश्चात आपको आवेदन फार्म में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर देनी है और आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर देने हैं, यह प्रक्रिया करने के बाद आपके शहर के अधिकारी जिला अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास अधिकारी के पास यह फॉर्म जमा कर देना है।
  • आवेदन के लिए आवश्यक सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर लें तथा भरे हुए फॉर्म के साथ दस्तावेज़ संलग्न करें।
  • वैकल्पिक रूप से, आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन और दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करना भी चुन सकते हैं।
  • जो भी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने में असमर्थ है वह सभी अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र में जा सकते हैं वहां पर जाने के बाद एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं
  • अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Palanhar Yojana Status Check

पालनहार योजना से सम्बंधित status चेक करने के लिए विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा सिस्टम दिया गया हैं जिस पर क्लिक कर के आप आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं Palanhar Yojana Status Check करने के क्लिक करें या फिर आप को स्टेप by स्टेप बताये गये बिंदु को फॉलो कर status check कर सकते हैं

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल पर योजना या सेवा अनुभाग पर जाएं यहां आपको राज्य की सभी योजनाओं की सूची मिलेगी तथा खोज अनुभाग के अंतर्गत पालनहार योजना खोजें
  • अब Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Know about your application status)” के लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे प्रकार चयन और भुगतान वर्ष भरें।
  • एप्लिकेशन स्टेटस विकल्प पर टिक करें और अपना एप्लिकेशन नंबर या SRDR नंबर दर्ज करें।
  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए “Search” बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े – Ration Card से सबंधित A2Z सम्पूर्ण solid जानकारी

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल में आपको Palanhar Yojana के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। हमने इस लेख में आपको बताया है कि आप इस योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं, और इसकी पात्रता और आवश्यक दस्तावेज क्या है। हम आशा करते हैं कि हमारी दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यदि आपको हमारा आर्टिकल/लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने जानकार और अन्य आवश्यक व्यक्तियों तक शेयर अवश्य करें ताकि यह जानकारी उन तक पहुँच सकें। धन्यवाद।

Scroll to Top